Zoom कर सकता है Jio Meet एप्प पर कानूनी कार्यवाही | क्या है वजह ? जानें विस्तार में -

zoom may take legal action on Jio Meet App, ज़ूम कर सकता है जिओ मीट एप्प पर कानूनी कार्यवाही | क्या है वजह ? जानें विस्तार में, Zoom vs Jio Meet
रिलायंस जिओ ने Zoom Cloud Meetings एप्प  को टक्कर देने के लिए हल ही में Jio Meet  एप्प Launch किया है, यह एक वीडियो कालिंग एप्प  है , इसमें आप एक समय पर कईं लोगों के साथ वीडियो कालिंग पर बात कर सकते हैं | बता दें कि बिलकुल इसी  तकनीक पर आधारित Zoom Cloud Meetings एप्प  पहले से हीं  गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, यह काफी प्रसिद्ध है, Google Play Store पर इसके 100 मिलियन + Downloads हो चुके हैं, हांलाकि Jio Meet App इसे  काफी टक्कर दे रहा है, स्वदेशी होने के कारण इस एप्प  के अब तक 1 मिलियन + Downloads पुरे हो गए हैं |

ज़ूम कर सकता है जिओ मीट एप्प पर कानूनी कार्यवाही | क्या है वजह ? जानें विस्तार में -

Zoom कर सकता है Jio Meet App पर क़ानूनी कार्यवाही, ये है वजह -

Zoom Cloud Meeting एप्प को Zoom Video Communication सॉफ्टवेयर कंपनी ने बनाया है | यह एप्प  Google Play Store पर काफी समय से है | रिलायंस जिओ द्वारा निर्मित Jio Meet एप्प के UI (User Interface), Designs काफी हद तक Zoom एप्प से मेल खाते हैं |
इस पर Zoom Video Communication के भारत प्रमुख 'समीर राजे' ने कहा - "हम जानते थे कि यह हो रहा था, हम जानते थे कि यह आ रहा है। यह ठीक है, यह पहली बार नहीं है कि जूम ने प्रतिस्पर्धा का सामना किया है। हमारी ताकत हमारे उत्पाद और प्रौद्योगिकी रही है और हमारा ध्यान ग्राहकों पर है। हमारे प्रतिस्पर्धी क्या करते हैं, वह उनकी रणनीति है | हम लगातार अपने ग्राहकों के साथ जुड़े हुए हैं | "

समीर राजे ने कहा - "कानूनी रास्ते को आगे बढ़ाने के लिए "आंतरिक रूप से बहुत विचार-विमर्श" हुआ है।  इस मामले को हमारी क़ानूनी टीम को सौंप दिया गया है, वो लोग इस पर Action ले लेंगे |"

Zoom के legal Action लेने पर रेलाइन्स जिओ को Jio Meet एप्प Google Play Store से हटानी पर सकती है | Well, देखते हैं आगे क्या होता है | आगे जो भी होगा वो हम hindisena.com के माध्यम से आपको बता देंगे |

यदि आपको यह Article पसंद आया तो इसे WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, etc. पर शेयर करें और ऐसे ही Informative और मजेदार Topics के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट 'Hindi Sena' को visit करते रहें।


धन्यवाद
हिंदी सेना

Post a Comment