अमिताभ बच्चन फेक न्यूज़ संस्थानों के निशाने पर - जानें विस्तार में | हिंदी सेना

Times now ne Amitabh Bachchan par dikhaya fake news, अमिताभ बच्चन फेक न्यूज़ संस्थानों के निशाने पर - जानें विस्तार में | हिंदी सेना
अमिताभ बच्चन फेक न्यूज़ संस्थानों के निशाने पर - जानें विस्तार में | हिंदी सेना

फेक न्यूज़ सिर्फ भारत में हीं नहीं बल्कि पुरे विश्व की समस्या है | वर्तमान में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस होने के बावजूद भी हमारे पास फेक न्यूज़ जैसी समस्यों का समाधान नहीं है|
आपको यह भी समझना होगा की फेक न्यूज़ सिर्फ जानकारी के अभाव से उत्पन्न होने वाली समस्या नहीं है, बल्कि आजकल यह views पाने का एक जरिया बन चूका है | खबर देने वाले अनेकों छोटे न्यूज़ संसथान फेक न्यूज़ दिखाकर हीं views कमाते हैं, अर्थात पैसे कमाते हैं|

दरअसल, समस्या हमारी टेक्नोलॉजी में भी है, तभी तो फेक न्यूज़ ओरिजिनल न्यूज़ के मुकाबले ज्यादा स्तर पर तथा बहुत जल्दी index और वायरल हो जाता है, वहीँ ओरिजिनल कंटेंट को इंडेक्स होने में काफी समय लगता है|

छोटे-संसथान फेक न्यूज़ फैलाते हैं क्योंकि उनके पास resources (साधन) नहीं होते, लेकिन जब बड़े और प्रसिद्ध संसथान फेक न्यूज़ दिखाने लगते हैं तो बात हजम नहीं होती, क्योंकि बड़े न्यूज़ संस्थानों के पास पर्याप्त मात्रा में रिसोर्सेज होते हैं, अगर फिर भी वे फेक न्यूज़ दिखाएं तो ये उनके लिए शर्मनाक बात है|

आप सोंच रहे होंगे की आखिर क्या हुआ है और किसने किया है ये काण्ड?
चलिए आपके विचारों को आराम देते हैं | हम बात कर रहे हैं भारत के श्रेष्ठ कंपनियों में आने वाले Times Group के अंग्रेजी न्यूज़ चैनल "Times Now" की |

दरअसल Times Now ने आज (23 जुलाई) के अपने ब्रेकिंग न्यूज़ में यह दिखाया कि अभिनेता 'अमिताभ बच्चन' कोरोना वायरस (कोविद - 19) टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं, अतः अब वे कोविद -19 के खतरे से बहार हैं| यह एक फेक न्यूज़ है, इसका पता तब चला जब अमिताभ बच्चन जी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट '@srBachchan' से एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा - "यह खबर गलत, गैरजिम्मेदाराना, फर्जी और अमिट झूठ है ||"
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को लोग रीट्वीट (Retweet) करके Times Now को अच्छा-खासा सुना रहे हैं | यहाँ "अच्छा-खासा" का मतलब तो आप समझ हीं गए होंगे, यदि नहीं समझे तो हमें कमैंट्स द्वारा पूछें|

यदि आपको यह Article पसंद आया तो इसे WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, etc. पर शेयर करें और ऐसे ही Informative और मजेदार Topics के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट 'Hindi Sena' को visit करते रहें|

धन्यवाद
हिंदी सेना

Post a Comment