सावधान: Google Play Store पर आया नया वायरस - विस्तार में जानें | हिंदी सेना

सावधान: Google Play Store पर आया नया वायरस, Play Store removed 11 apps. क्या है Joker Malware? यह क्या करता है? - विस्तार में जानें | हिंदी सेना
सावधान: Google Play Store पर आया नया वायरस - विस्तार में जानें | हिंदी सेना

Play Store गूगल द्वारा बनाया गया इ-मार्केट है, यहाँ से आप Apps, Movies, Songs, Books इत्यादि खरीद या डाउनलोड कर सकते हैं| हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर पर मौजूद 11 Apps में Joker Malware (मैलवेयर) का पता लगाया है | यह मैलवेयर आपका काफी नुकसान कर सकता है, ये नुकसान क्या हो सकते हैं और ये कैसे आपको नुकसान पहुचायेगा इन सब की जानकारी नीचे दी गयी है |

 क्या है Joker Malware? यह क्या करता है?

ऐसे प्रोग्राम्स (सॉफ्टवेयर) जो किसी भी कंप्यूटर, सर्वर, क्लाइंट्स या कंप्यूटर नेटवर्क को Damage कर दें, Malware कहलाते हैं | किसी Malware को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डैमेज करने, यूजर्स का डाटा चोरी करने जैसे कई गैर क़ानूनी कामों को करने के लिए बनाया जाता है |
जोकर मैलवेयर भी इसी तरह का एक मैलवेयर है | इसे एंड्राइड स्मार्टफोन पर Attack करने के लिए बनाया गया है|

जोकर मैलवेयर कब सामने आया?

जोकर मैलवेयर पहली बार 2017 में सामने आया, तभी से यह एंड्राइड यूजर्स को प्रभावित करते आ रहा है |

जोकर मैलवेयर कैसे अटैक करता है?

जोकर मैलवेयर को खासकर Android यूजर्स को टारगेट करके बनाया गया है | अधिकतर लोग अपने फाइनेंस, बैंकिंग से रिलेटेड Data को अपने फोन में ही रखते हैं, यह मैलवेयर आपके Data को यूज़ करके किसी भी प्रीमियम सेवा को शुरू कर देता है, वो भी बिना आपकी सहमति के |

चलिए साफ शब्दों  समझते हैं -
जोकर मैलवेयर आपके फ़ोन में मौजूद credit/debit कार्ड की details को बिना आपकी सहमति के उपयोग करेगा और किसी भी Paid  Service (ऐसी सेवा जिसके लिए पैसे लगते हैं) को शुरू कर देगा, जिससे की बिना आपकी सहमति के आपके बैंक अकाउंट से उस सेवा के पैसे काट जाएंगे|
बैंक भी आपके इस transaction को मंजूरी दे देगा, क्योंकि उसे लगेगा यह आपने हीं किया है |

यदि आपका सवाल यह है कि - कोई सॉफ्टवेयर (प्रोग्राम) इतना बड़ा काण्ड कैसे कर सकता है? तो हमारा जवाब यही होगा की - "आज के युग में यह मुमकिन है" |

वर्तमान काल में टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो चुकी है | जब हमारे वैज्ञानिक वॉयजर (इसके बारे में पूरी जानकारी हम हिंदी सेना के आगे आने वाले articles में देंगे) जैसे अंतरिक्ष यान बना सकते हैं तो जोकर मैलवेयर बनाना कोई बड़ी बात नहीं है, हाँ  लेकिन यह बच्चों का खेल भी नही है|
 

Play Store ने जोकेर मैलवेयर समस्या पर क्या कदम उठाये हैं?

App Developers ने अपनी paid  services को ज्यादा स्तर पर बेचने के लिए इस मैलवेयर को बनाया था | प्रारंभ में यह एक एडवांस technology था, यह गूगल Play Store के security सिस्टम से भी बच निकलता था | लेकिन बाद में गूगल ने play store के security को improve किया, जिससे की अब जोकर मैलवेयर से infected apps play store पर नही टिक पाते | play Store  पर मौजूद सभी apps को गूगल scan करता है|

हाल ही में गूगल को 11 apps में जोकर मैलवेयर के codes मिले थे, गूगल ने तुरंत उन apps को डिलीट कर दिया | नीचे हमने उन apps के pakage names आपसे शेयर किये हैं, कृपया इन 11 apps या इनसे रिलेटेड किसी भी दूसरी app को आप कभी भी कहीं से भी डाउनलोड ना करें|


गूगल द्वारा play store से delete किये गए 11 apps की list

com.imagecompress.android,
com.relax.relaxation.androidsms,
com.cheery.message.sendsms,
com.peason.lovinglovemessage,
com.contact.withme.texts,
com.hmvoice.friendsms,
com.file.recovefiles,
com.LPlocker.lockapps,
com.remindme.alram,
com.training.memorygame.

यदि आपको यह Article पसंद आया तो इसे WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, etc. पर शेयर करें और ऐसे ही Informative और मजेदार Topics के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट 'Hindi Sena' को visit करते रहें।


धन्यवाद
हिंदी सेना

Post a Comment