क्या Zoom एक चीनी App है? Founder Eric Yuan ने जवाब दिया...

is Zoom a Chinese App? क्या Zoom एक चीनी App है? Founder Eric Yuan ने जवाब दिया- Hindi Sena, Technology, Tech News, khabar in hindi zoom app
क्या Zoom एक चीनी App है? Founder Eric Yuan ने जवाब दिया -
Zoom Cloud Meetings एक Video कॉन्फ्रेंसिंग एप्प है, इसकी मदद से आप एक साथ कई लोगों के साथ वीडियो कालिंग पर बात कर सकते हैं | आज काफ़ी प्रसिद्ध एप्प है, Google Play Store पर इसके 100 Million (10 करोड़) + Downloads हैं|

Zoom एप्प को Zoom Video Communications सॉफ्टवेयर कंपनी ने बनाया है, लोगों को लगता है यह एक चीनी एप्प है | अतः इसे भी BAN कर देना चाहिए | लेकिन क्या सच में Zoom Cloud Meetings एक चीनी एप्प है? आपको क्या लगता है? क्या आप सोच में पड़ गये?

चलिए अब आपके विचारों को आराम देते हुए हम इसका जवाब दे देते हैं -

क्या Zoom एक चीनी एप्प है?

Zoom cloud Meetings एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अप्प है,जिसे Zoom वीडियो कम्युनिकेशन कंपनी ने बनाया है, इस कंपनी के मालिक Eric Yuan हैं | Eric Yuan एक चीनी व्यक्ति हैं, लेकिन सन 1997 से वह अमेरिका में रह रहे हैं, और सन 2007 में उन्हें अमेरिकी नागरिक का दर्जा मिल चूका है |

अपने एक ब्लॉग पोस्ट में Yuan ने यह साफ किया कि Zoom पूरी तरह से एक अमेरिकन कंपनी है, यह अमेरिका के california शहर में स्थापित है, इसका मुख्य कार्यालय San Jose, California में है | Yuan  ने अपने ऊपर लगे Data Leak और चीनी सरकार के साथ लिंक जैसे सभी आरोपों को गलत ठहराते हुए बल देते हुए कहा - "Zoom एक अमेरिकी कंपनी है, हम कभी ऐसा कोई काम नहीं करेंगे|"

हम आशा करते हैं कि आपको 'क्या Zoom एक चीनी एप्प है?' का जवाब मिल गया होगा |


यदि आपको यह Article पसंद आया तो इसे WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, etc. पर शेयर करें और ऐसे ही Informative और मजेदार Topics के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट 'Hindi Sena' को visit करते रहें।


धन्यवाद
हिंदी सेना

Post a Comment