रूस में बनाया गया कोरोना वैक्सीन का परिक्षण सफल रहा | किसने बनाया ये Vaccine? कब तक होगा Available? जानें विस्तार में

रूस के कोरोना वैक्सीन का परिक्षण सफल रहा | किसने बनाया? कब तक होगा Available? Sechenov University successfully completes trials of Covid-19 Vaccine
रूस में बनाया गया कोरोना वैक्सीन का परिक्षण सफल रहा | किसने बनाया ये Vaccine? कब तक होगा Available? जानें विस्तार में
रूस (Russia) की Gamalei Institute of Epidemiology and Microbiology नामक संसथान ने कोरोना (Covid-19) का वैक्सीन (Vaccine) बना लिया है |

आपको बता दें की किसी भी बीमारी की वैक्सीन बनने के बाद, वैक्सीन की टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू होती है | Testing प्रक्रिया 3-चरणों की होती है, Vaccine को 3 चरणों को सफलतापूर्वक पार करना होता है, तब जाकर एक वैक्सीन को सफल बताया जाता है | अतः Testing Process बहुत ही लम्बे समय का होता है|

Gamelei Institute द्वारा बनाये गए Vaccine की टेस्टिंग सेचेनोव (Sechenov) मेडिकल यूनिवर्सिटी में काफी समय से चल रही थी | सेचेनोव रूस की राजधानी Moscow में बना पहला मेडिकल यूनिवर्सिटी है | Testing प्रक्रिया में यूनिवर्सिटी ने काफ़ी कोरोना पीड़ित मरीजों को शामिल किया था|

रूस की एक न्यूज़ एजेंसी स्पूतनिक (Sputnic) ने 12 जुलाई 2020 को यह न्यूज़ दिया कि - 'सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने दुनिया की पहली कोरोना vaccine कि टेस्टिंग सफलतापूर्वक कर ली है|'

Russia की एक मेडिकल Institute के Director "Vadim Tarasov" ने कहा - टेस्टिंग प्रक्रिया से ठीक हुए मरीजों के एक ग्रुप को बुधवार (15 जुलाई 2020) तथा दूसरे ग्रुप को 20 जुलाई 2020 को Discharge कर दिया जायेगा|

अगर आगे सब सही रहा तो यह वैक्सीन जल्द हीं Russia के मेडिकल स्टोर में मिलने लगेगा|

यदि आपको यह Article पसंद आया तो इसे WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, etc. पर शेयर करें और ऐसे ही Informative और मजेदार Topics के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट 'Hindi Sena' को visit करते रहें।


धन्यवाद
हिंदी सेना

Post a Comment