भारत में लॉकडाउन अब नहीं बढ़ेगा - बोले प्रधानमंत्री मोदी। नागरिकों के छूट का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

Covid-19 महामारी पर पीएम मोदी 16 और 17 जून को राज्य सरकारों से मैराथन मीटिंग कर रहे हैं। आज मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद में पीएम मोदी ने दे
भारत में लॉकडाउन अब नहीं बढ़ेगा - बोले प्रधानमंत्री मोदी। नागरिकों के छूट का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज के अपडेट के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर  343091 हो गई है, और 9900 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं लगभग 18000 लोग कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देकर सुरक्षित उसके चंगुल से बाहर निकल चुके हैं।

Covid-19 महामारी पर पीएम मोदी 16 और 17 जून को राज्य सरकारों से मैराथन मीटिंग कर रहे हैं। आज मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद में पीएम मोदी ने देश में फिर से Lockdown लगाने की योजना पर विराम लगा दिया है साथ ही अब नागरिकों के छूट का दायरा भी बढ़ाए जाने के संकेत हैं।

पीएम मोदी ने देशवासियों को इस महामारी से बचाने के लिए निम्न तरीके साझा किए हैं और लोगों से आग्रह किया है कि वह इन नियमों का पालन करें।


पीएम मोदी ने लोगों को मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है और लोगों से कहा है कि वे थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में लगातार अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करते रहें। पीएम मोदी ने कहा - हमें अपने और अपने परिवार जनों की सुरक्षा के लिए 2 गज दूरी अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा - आज भारत पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण की लड़ाई में सबसे अग्रणी देश है क्योंकि यहां बाकी देशों के मुकाबले काफी ज्यादा स्तर पर संक्रमित मरीजों का जीवन बचा लिया गया है, भविष्य में जब भी भारत के कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो इस दौर को हमेशा याद किया जाएगा कि कैसे हम सभी ने साथ मिलकर काम किया। 

Post a Comment